17 जिलों के 25 खंड शिक्षा अधिकारियों का रोका गया वेतन, जानिए इसकी बड़ी वजह

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। लापरवाही के आरोप में  प्रदेश के 17 जिलों के 25 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने यू डायस में पोर्टल पर स्टूडेंटों के विवरण को अपडेट नहीं किया है। साथ ही तमाम निर्देशों के बावजूद इन्होंने स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल और स्टूडेंट प्रोफाइल को भी आधा अधूरा ही छोड़ा हुआ है।

स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद
स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद

इस संबंध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने संबंधित जिले अलीगढ़, औरैय्या, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, बदायूं, फरुर्खाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जेपीनगर, कानपुर नगर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और उन्नाव के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी किया है।

डाटा को नियमित रूप से अपडेट ही नहीं किया जा रहा

इसमें कहा गया है कि उनके क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से यू डायस प्लस 2022-23 में स्टूडेन्ट्स माड्यूल के तहत पोर्टल पर विकासखण्ड स्तर पर छात्र विवरण अपडेशन नहीं किया जा रहा है। यू डायस की गतिविधि में स्टूडेन्ट प्रोफाइल के तहत विद्यालयवार अध्ययनरत छात्र छात्रओं के विवरण की डाटा इंट्री अथवा उसके अपडेशन के मामले में बेहद खराब स्थिति में है। डाटा को नियमित रूप से अपडेट ही नहीं किया जा रहा। इससे सही स्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाती है।

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि महानिदेशालय से इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद इसके यू डायस प्लस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल तथा स्टूडेन्टस प्रोफाइल का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया गया। कई विकास खण्ड में तो यह कार्य न्यूनतम स्तर पर है। लिहाजा चिन्हित सारे विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है।

Also Read :- अतीक-अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम आज, कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे सुपुर्द-ए-खाक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.