Samajwadi Party Candidates List : उम्मीदवारों की नई लिस्ट हुई जारी, शामिल है यह बड़े नाम

Samajwadi Party Candidates List : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने कैंडीडेट्स की नई लिस्ट जारी की है, जहां गौतमबुद्ध नगर से डॉक्टर महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे।

दूसरी ओर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। वहीं 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे, जहां दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।

वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में पुरुष वोटरों की संख्या 49.7 करोड़, महिला वोटरों की संख्या 47.1 करोड़, पहली बार के वोटर 1.8 करोड़, 85 से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 82 लाख, 18 से 19 साल की महिला वोटर्स की संख्या 85.3 लाख और 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं।

Also Read : UP News : डूंगरपुर मामले में सपा नेता आजम खान दोषी, इस तारीख को होगा सजा का ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.