UP Lok Sabha Election: इस हाईप्रोफाइल सीट से ताल ठोकेंगे अखिलेश यादव, BJP खेमे में मची खलबली

UP Lok Sabha Election: लोसकभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बीते शनिवार को चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके साथ ही देशभर में आचार संहिता (Code Of Conduct) प्रभावी हो गई है. वहीं, राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं और जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं. सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

दरअसल, धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से टिकट दिए जाने के बाद शनिवार को स्थिति स्पष्ट हो गई है. हालांकि, अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है.

बता दें की कन्नौज सीट से भाजपा के सुब्रत पाठक सांसद हैं. जिन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में डिम्पल यादव को हराया था.

सपा ने बीते दिन उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पांच लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ सपा ने मिश्रिख में उम्मीदवार बदला है. पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया है. पहले उन्हें बदायूं से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, बाद में वहां शिवपाल यादव को उतारा गया है. वहीँ, मिश्रिख सीट से रामपाल राजवंशी की जगह अब मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दिया गया
है.

“सातों चरण हराओ, भाजपा हटाओ”

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है, अखिलेश यादव ने लोक चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है. इस दौरान अखिलेश यादव बड़ा सियासी बयान दिया है. उन्होंने सातों चरण हराओ, भाजपा हटाओ, का नारा दिया.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इस बार घोषित हुई लोक सभा चुनावों की तिथियों और सात चरणों का देश की जनता और हम सब मिलकर विशेष हर्षोल्लास के साथ अभूतपूर्व स्वागत करते हैं. क्योंकि ये सात चरण दरअसल दुख, दर्द और दमन का प्रतीक बन चुकी भाजपा सरकार की सात चरणों में हो रही विदाई की क्रोनोलॉजी है.

Also Read: Samajwadi Party Candidates List : उम्मीदवारों की नई लिस्ट हुई जारी, शामिल है यह बड़े नाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.