अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो PM मोदी को हरा सकती हैं: संजय राउत

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कारोबारी पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान के बाद तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. रॉबर्ट वाड्रा के अनुसार, प्रियंका आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि ‘उन्हें (प्रियंका) निश्चित तौर पर लोकसभा में होना चाहिए. उनके पास इसके लिए सभी योग्यताएं हैं. वह संसद में बहुत अच्छी होंगी और वह वहां रहने की हकदार हैं. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी.’ इसके बाद से कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

इसी क्रम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लोकसभा क्षेत्र से निकलना मुश्किल होगा. मैं आश्वस्त हूं कि प्रियंका जीतेंगी. वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं. बीजेपी के लिए रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई कठिन है. लोगों को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए. यह मेरा विचार है. अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो वह निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगी.’

वहीं, कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ‘प्रियंका गांधी में जीतने और पार्टी को जिताने दोनों की क्षमता है. करोड़ों लोग प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहते हैं. लेकिन, फैसला उन पर और पार्टी नेतृत्व पर निर्भर है.’

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी अटकलें थीं कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. लेकिन, कांग्रेस ने अजय राय को चुनावी मैदान में उतार दिया था. उस वक्त पार्टी ने कहा था कि अंतिम फैसला खुद प्रियंका गांधी ने लिया था.

 

Also Read: बीजेपी सांसद निरहुआ ने छुए लालू यादव के पैर, वायरल तस्वीर से मची हलचल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.