चीन में भारी लैंडस्लाइड, 21 लोगों की हुई मौत, कई लोग लापता

Sandesh Wahak Digital Desk: चीन में इन दिनों भारी बारिश ने हाल-बेहाल कर रखा है, जहाँ चीन के शीआन में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड में 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं, इस लैंडस्लाइड और बाढ़ में शुक्रवार की शाम एक हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है और जिसमें करीब 900 घरों की बिजली गुल है।

दूसरी ओर कुत्तों की सहायता से 980 लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार जुलाई में बाढ़ और लैंडस्लाइड से 142 लोगों की जान गई है। वहीं चीन में हर गर्मी के मौसम में भी बाढ़ देखने को मिलती है, लेकिन इस बार कई इलाकों में भारी बारिश तो कई इलाकों में सूखा भी देखने को मिल रहा है।

बता दें दक्षिण कोरिया, जापान के कुछ इलाकों को नुकसान पहुंचाने के बाद खानून तूफान की चीन में एंट्री हो चुकी है, वहीं फिलहाल यह तूफान कमजोर पड़ गया है। अभी भी बारिश की वजह से अनशन समेत निचले शहरों में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

दूसरी ओर खानून तूफान ऐसे समय में चीन पहुंचा है, जब चीन के कई इलाके डोकसुरी तूफान से मची तबाही से उभर तक नहीं पाए थे। इसी साल जुलाई के आखिर में चीन के अलग-अलग इलाकों में डोकसुरी तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया था।

Also Read: अनवर अब संभालेंगे पाकिस्तान पीएम का पद, जल्द ग्रहण करेंगे कार्यभार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.