जल्द रोलआउट होगा वॉट्सऐप का Secret Code Feature, जानिए क्या होगा इसमें खास

Secret Code Feature : वॉट्सऐप जल्द ही ‘सीक्रेट कोड’ फीचर लेकर आने वाला है, जहां यह फीचर यूजर्स के प्राइवेट चैट के लिए एक एक्सट्रा लेयर प्राइवेसी प्रोवाइड करेगा। वहीं इस फीचर के जरिए यूजर अपने प्राइवेट चैट को सीक्रेट कोड लगाकर लॉक कर पाएंगे। आपको बता दें वॉट्सऐप ने पिछले साल पर्सनल चैट लॉक करने का फीचर लॉन्च किया था।

जहां इस फीचर के जरिए चैट को लॉक किया जा सकता है लेकिन इसके लिए यह स्मार्टफोन का ही पासवर्ड, फिंगर प्रिंट और फेस लॉक को यूज करता है।

दूसरी ओर ‘सीक्रेट कोड’ फीचर चैट को लॉक करने के लिए फोन के पासवर्ड के अतिरिक्त नया सीक्रेट कोड लगाने का ऑप्शन देता है, जहां सीक्रेट कोड को अल्फाबेट, नंबर, स्पेशल कैरेक्टर और इमोजी का यूज करके जनरेट किया जा सकता है। इसके साथ ही मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कॉलिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए ‘प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल’ फीचर रोल आउट कर दिया है। जहां एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन के साथ-साथ यह एक एक्सट्रा लेयर प्रोटेक्शन होगा।

Also Read : Gold And Silver Price : इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी, जानिए हाल के दाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.