शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें यह बड़ी हलचल

Sandesh Wahak Digital Desk : बड़ी खबर महाराष्ट्र से जुडी हुयी है, जहां एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 4 दिन पहले गुरुवार को शरद पवार ने कहा था कि अब रोटी पलटने का वक्त आ गया है, किसी ने मुझसे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी है, अगर न पलटे तो कड़वी हो जाती है।

वहीं इस पर अजीत पवार ने कहा कि नए चेहरों को आगे लाना की एनसीपी परंपरा रही है। उन्होंने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई थी। उसके बाद से ही वे पार्टी के अध्यक्ष हैं। पवार के ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारे लगाने लगे, वे उनसे अपना फैसला वापस लेने की मांग कर रहे थे।

वहीं शरद पवार ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मेरे साथियो! मैं NCP के प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। मैं पुणे, बारामती, मुंबई, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में हूं, आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा।

Also Read: प्रयागराज से सीएम योगी का माफियाओं को संदेश, बोले- ‘सबका हिसाब होगा बराबर’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.