पृथ्वी और सरफराज की नाकामी से मुश्किल में Delhi Capitals, ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंची टीम

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अगर आईपीएल में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अगर आईपीएल में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस (GT vs DC) मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि गुजरात के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?

Delhi Capitals के लिए आसन नहीं आगे की राह

पृथ्वी और सरफराज खान की लगातार नाकामी के कारण दिल्ली (Delhi Capitals) आठ मैचों में छह हार से अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली को अब प्ले ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने बाकी बचे सभी छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी लेकिन उसके खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को देखते हुए यह मुश्किल लगता है। अक्षर पटेल को छोडक़र दिल्ली की तरफ से खेल रहा भारत का कोई भी बल्लेबाज अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

मौजूदा चैंपियन को हराना आसान नहीं

दिल्ली का सामना अब उस गुजरात टाइटंस से है जो किसी भी स्थिति में जीत दर्ज करने में माहिर है। उसने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। गुजरात ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 गेंद शेष रहते हुए पराजित किया था। इस मैच में विजय शंकर ने डेविड मिलर के साथ मिलकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली थी। गुजरात की यह आठ मैचों में छठी जीत थी। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल अब अच्छा प्रदर्शन करने लग गए हैं जबकि स्पिन विभाग में अफगानिस्तान के राशिद खान और नूर अहमद बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।

बता दें, आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है। इस टूर्नामेंट में रोमांचक वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। IPL का 44वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Also Read: रोहित शर्मा की इन खिलाड़ियों ने की तारीफ़, जानें क्या है कहा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.