Share Market News : दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजारों में 7वें नंबर पर पहुंचा भारत

Share Market News : दुनियाभर में चल रही उठापटक के बीच भारतीय मार्केट अभी भी आशाजनक स्थिति में बना हुआ है. भारत ने हाल ही में हांगकांग के स्टॉक मार्केट को पछाड़कर दुनिया के 7वें सबसे बड़े शेयर मार्केट बनने की उपलब्धि अपने नाम की है.

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंजेज के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के अंत तक, भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.989 ट्रिलियन डॉलर था, जबकि हांगकांग का 3.984 ट्रिलियन डॉलर था.

भारत का निफ्टी 50 इंडेक्स मंगलवार को एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इस साल अब तक इसमें 16% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह लगातार 8वें साल प्रॉफिट की ओर बढ़ रहा है.

दूसरी ओर, हांगकांग का बेंचमार्क हैंग सैंग इंडेक्स में अब तक 17% की गिरावट देखने को मिली है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों के मुकाबले भारतीय स्टॉक मार्केट का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है. मौजूदा साल में ज्यादा लेनदेन, बढ़ते घरेलू इन्वेस्टमेंट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट ने देश के शेयर मार्केट को बढ़ावा दिया है.

अगले साल भी जारी रह सकती है तेजी

भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके बारे में एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर देश की सत्ता संभालने जा रही है.

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी HSBC का मानना है कि लोकसभा चुनाव के लिए ओपिनियन पोल्स और हाल के राज्य चुनावों के नतीजों से संकेत मिलता है कि बीजेपी अगले साल भी निर्णायक जीत हासिल कर सकती है, जिससे साल के पहले तीन से चार महीनों के दौरान मार्केट में तेजी आ सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.