Share Market Update : सेंसेक्स पहली बार 73 हजार के पार, विप्रो के शेयर में देखी गयी तेजी

Share Market Update : शेयर बाजार ने आज यानी 15 जनवरी को ऑलटाइम हाई बनाया, जहां कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,288 और निफ्टी ने 22,081 का स्तर छुआ। वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आज IT शेयर्स में शानदार तेजी है, वहीं विप्रो के शेयर में 11% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

कंपनी के शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद नजर आ रही है, टेक महिंद्रा के शेयर में भी 5% से ज्यादा की बढ़त है। दूसरी ओर मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन हो गया है।

यह इस साल का दूसरा मेनबोर्ड IPO है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 1,171.58 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। वहीं इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 35 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। बता दें कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹397-₹418 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹418 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,630 लगाने होंगे।

Also Read : चिंग्स नूडल्स बनाने वाली कंपनी को जल्द खरीदेगी टाटा, यह बड़ी डील आ रही सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.