बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, जनकल्याणकारी दिवस मनाएंगे कार्यकर्ता

Mayawati News : यूपी की सियासत में दलित की बड़ी नेता मायावती का आज जन्मदिन है। वहीं आज के दिन देश की पॉलिटिकल हस्तियों ने सोशल मीडिया X पर उनके दीर्घायू होने की कामना की। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़ी हस्तियां बधाई संदेश भेज चुकी है।

मायावती बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है। इसलिए सोमवार को उनका जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में कार्यकर्ता मना रहे हैं।

मायावती लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में ब्लू बुक ‘मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ का विमोचन करेंगी। वहीं राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा है कि 2024 चुनाव को लेकर कुछ नए ऐलान भी हो सकते हैं।

बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर केक काटकर परिवार के साथ जन्मदिन मनाएंगे। बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के द्वारा बसपा मूवमेंट को लेकर एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, वहीं भतीजे आकाश ने पूरे देश में बसपा वॉलंटियर बनाने के लिए वेबसाइट लांच की है।

Also Read : ‘राम मंदिर उद्घाटन में कुछ भी शास्त्रों के विपरित नहीं’, स्वामी गोविंद देव बोले- जिन शंकराचार्य को कोई दिक्कत है वो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.