Share Market Update: सेंसेक्स 522 अंक गिरकर 64,049 पर हुआ बंद, जान लीजिए आज के हाल

Share Market Update: शेयर बाजार में आज 25 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली है, जहाँ सेंसेक्स (Sensex) 522 अंक (0.81%) गिरकर 64,049 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 159 अंक (0.83%) की गिरावट रही, यह 19,122 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके साथ ही सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी देखने को मिली।

वहीं यह लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है, जहाँ आज बैंकिंग और IT शेयर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ, इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने आज वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1,299.2 करोड़ से घटकर 505.3 करोड़ रुपए रह गया। इसमें 61% की गिरावट आई है, वहीं आय 12,707 करोड़ रुपए से घटकर 13,159 करोड़ रुपए हो गई है। जिसमें 3.5% की बढ़ोतरी हुई है, ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO आज से ओपन हो गया है। निवेशकों के पास इस IPO में 27 अक्टूबर तक निवेश का मौका है।

कंपनी ने इसके लिए 329-346 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह IPO 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

Also Read: LIC Immediate Annuity Plan: एक बार निवेश पर जीवन भर पाइये पेंशन, जानिए इससे जुड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.