Shilpa Shetty-Raj Kundra : कपल्स की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने जब्त की 97 करोड़ की संपत्ति

Shilpa Shetty-Raj Kundra : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन हसबैंड राज कुंद्रा की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, जहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ ED ने कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है।

बता दें ईडी ने शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है, इसमें शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित फ्लैट को भी अटैच किया गया है, इसके साथ ही ईडी ने पुणे का बंगला और इक्विटी शेयर को भी जब्त किया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-

इतनी जब्त हुई सम्पत्ति | Shilpa Shetty-Raj Kundra News

बता दें ED ने महाराष्ट्र में दर्ज अलग-अलग FIR को आधार बनाकर PMLA के तहत जांच शुरू की थी, वहीं राज कुंद्रा पर आरोप था कि मेसर्स वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्गीय अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य MLM एजेंट्स ने करीब 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन साल 2017 में हासिल किए थे। यह सभी बिटकॉइन फर्जी वादों के आधार पर इन्वेस्टर्स से लिए गए थे।

Shilpa Shetty-Raj Kundra

इसके साथ ही इन्वेस्टर्स को यह भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें 10 परसेंट रिटर्न्स दिया जाएगा, वहीं राज कुंद्रा पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिटकॉइन माइनिंग का निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया, यह एक तरह की पोंजी स्कीम थी।

इस घोटाले का मास्टरमाइंड राज कुंद्रा को बताया जा रहा है, जहां उन्होंने 285 बिटकॉइन हासिल किए थे। इन बिटकॉइन को अमित भारद्वाज ने इन्वेस्टर्स से धोखा कर हासिल किया और यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में इन्वेस्ट किया।

इनकी तलाश में जुटी ईडी

आपको बता दें राज कुंद्रा के पास मौजूद 285 बिटकॉइन की कीमत आज की तारीख में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की है, जहां ED ने इस मामले में रेड कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसके साथ ही 17 दिसंबर 2023 को सिंपी भारद्वाज, 29 दिसंबर 2023 को नितिन गौर और 16 जनवरी 2023 को अखिल महाजन को गिरफ्तार किया गया था, यह सभी फिलहाल सभी जेल में हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी अजय भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज अभी भी फरार हैं, ईडी इनकी तलाश में जुटी है।

Also Read : Singham Again : प्रेग्नेंसी में भी शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण, सामने आयी यह तस्वीरें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.