Lok Sabha Election 2024: गांधीनगर लोकसभा सीट पर अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में जुटी भारी भीड़

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के साणंद में बृहस्पतिवार सुबह रोडशो निकाला। इसी संसदीय क्षेत्र से वह लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हैं।

खास रूप से तैयार किये गये वाहन में खड़े अमित शाह ने एपीएमसी चौक से नालसरोवर चौक तक इस रोडशो के दौरान बड़ी संख्या में जुटे लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

साणंद में रोडशो से पहले शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, आज मैं अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के भाइयों और बहनों से देश को हर क्षेत्र में नंबर वन और गांधीनगर को देश के सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्रों में से एक बनाने हेतु फिर एक बार कमल खिलाने और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करूंगा।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे ने कहा कि गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से एक फिर चुनाव मैदान में उतर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता शाह शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यह शाह द्वारा दिन में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में किये जाने वाले तीन रोड शो में से एक है । वह शाम में अहमदाबाद के वेजालपुर क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे।

अहमदाबाद में करेंगे तीसरा रोड शो

अहमदाबाद के साणंद के बाद शाह गांधीनगर जिले के कलोल शहर में रोडशो करेंगे। उसके बाद वह अहमदाबाद शहर में तीसरा रोडशो करेंगे। तीसरा रोडशो अहमदाबाद शहर में साबरमती, घटलोडिया, नरनपुरा और वेजालपुर विधानसभा क्षेत्रों के इलाकों से गुजरेगा। ये सभी विधानसभा क्षेत्र गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा हैं तथा शाह 2019 में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।

बता दें कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र– गांधीनगर उत्तरी, कलोल, साणंद, घटलोडिया, वेजालपुर, नरनपुरा और साबरमती हैं। ये सभी विधानसभा सीट भाजपा के पास हैं।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह 2019 में पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से विजयी हुए थे। अतीत में इस लोकसभा सीट का भाजपा के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विपक्षी कांग्रेस ने गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी सचिव सोनल पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। पटेल ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

गुजरात में सभी 26 लोकसभा क्षेत्रों में सात मई को एक ही चरण में मतदान होगा।

Also Read: Delhi Liquor Case: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से लगा झटका, 26 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.