शोहदे ने साइकिल सवार छात्रा का खींचा दुपट्टा, गिरते ही दूसरी बाइक ने रौंदा, मौत

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शर्मनाक और दर्दनाक घटना

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में युवतियां सुरक्षित नहीं हैं। अंबेडकरनगर में एक शर्मनाक और दर्दनाक घटना हुई। हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में साइकिल सवार छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल से घर लौट रही थी।

तभी पीछे से आए एक बाइक पर सवार आवारा लडक़े ने छात्र का दुपट्टा खींच लिया। जिससे छात्रा अनियंत्रित सड़क पर ही गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी बाइक छात्रा की साइकिल से टकरा गई और छात्रा के सिर पर चढ़ते हुए हुए पलट गई। शर्मनाक और फिर दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी की फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बरही ऐदिलपुर निवासी सभाजीत वर्मा की बेटी नैंसी (16) हीरापुर के प्रतिष्ठित विद्यालय की छात्रा थी। नैंसी शुक्रवार शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रही थी। उसके साथ उसकी सहेली भी थी। हीरापुर बाजार में पहुंचते ही टांडा की तरफ से आ रही एक बाइक पर बैठे शोहदे ने नैंसी का दुपट्टा खींच लिया। जिससे छात्रा साइकिल समेत अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।

नैंसी की मौत पर परिवार में छाया मातम

इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरा बाइक सवार छात्रा को टक्कर मारकर सड़क पर गिर गया। जिससे नैंसी घायल हो गयी। आनन फानन के छात्रा को मुंडेरा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने नैंसी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिवारवालों को दी तो वहां कोहराम मच गया।

शनिवार को छेड़छाड़ और हादसे का सीसी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह देख हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में आरोपी शहवाज और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। एसओ रितेश पांडेय ने बताया कि पूर्व में छात्रा या उसके परिजनों द्वारा कोई भी छेड़छाड़ की शिकायत नहीं की थी। एसपी अंबेडकरनगर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसपर कारवाई की जाएगी।

परिजन बोले पुलिस से की थी शिकायत, मिला था आश्वासन

पिता सभाजीत वर्मा का आरोप है कि उसकी बेटी नैंसी  के साथ ही अन्य छात्राओं पर भी शोहदे छेड़छाड़ और फब्तियां कसते थे। इसकी शिकायत नैंसी और अन्य छात्राओं ने अपने घरों में कई बार की थी। जिसपर पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ कोरा आश्वासन देकर पीडि़तों को शांत करा दिया था। आरोप है कि अगर पुलिस गंभीरता दिखाती तो आज नैंसी जिंदा होती।

Also Read : Bareilly Crime: दबंगों ने युवक को बिजली के खंबे से बांधकर पीटा, Video…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.