चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले यह बोले शुभमन गिल, जानें क्या है कहा

Sandesh Wahak Digital Desk : आईपीएल का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है, वहीं गुजरात टाइटंस के शीर्ष बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि अपने खेल की अच्छी समझ के कारण उन्हें हाल में अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सफलता मिली।

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था। गिल ने मैच के बाद कहा मैं अपने खेल को समझता हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होता है कि वह खुद को समझे।

वहीं गुजरात को अब पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है और गिल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम से उनके घरेलू मैदान चेपॉक में अच्छी तरह से निपटने के लिए उनके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है।

गिल ने कहा मुझे लगता है कि उस (चेन्नई) विकेट से निपटने के लिए हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना रोमांचक होगा। उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाएंगे।

Also Read: गुजरात को चेन्नई से पाना होगा पार, जानिए पहले क्वालीफायर के बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.