Sitapur Crime: बोरे के अंदर टुकड़ों में मिला महंत का शव, इलाके में फैली सनसनी

Sitapur Crime News: प्रदेश के सीतापुर जिले में चार दिन से लापता महंत का शव एक बोरे के अंदर टुकड़ों में मिला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बीते शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसमें कहा गया कि क्षेत्र में एक खून से लथपथ एक बोरी पड़ी है। जिस बदबू आ रही है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी को खुलवाया तो सभी दंग रह गए। बोरे के अंदर एक शख्स का शव टुकड़ों में बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस जांच में पता चला कि शव हरदोई निवासी एक महंत का है। महंत के परिवार से संपर्क किया गया। तो पता चला कि महंत बेनीगंज के गिरघरपुर के रहने वाले था। उनके भतीजे ने बताया कि 24 मार्च को महंत मनिरामदास 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए सीतापुर गए थे।

इसके बाद 24 मार्च के बाद से महंत से परिवार का संपर्क नहीं हो पाया। अंतिम बार महंत ने बताया था कि परिक्रमा पूरी हो चुकी है और वो घर वापस लौट रहे हैं। उसके बाद परिवार ने कई बार महंत को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। परिवार ने फिर थाने में महंत की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को मिश्रिख इलाके में महंत का शव बरामद किया।

दो-तीन दिन पहले हुई थी हत्या

पुलिस क्षेत्राधिकारी मिश्रिख राजेश कुमार ने बताया कि ये हत्या का मामला है। शव का पोस्टमार्टम में ये पता चला कि किसी धारदार हथियार से महंत की हत्या की गई है। इसके बाद शव को टुकड़ों में करके बोरे में भर दिया गया।

महंत के परिजनों ने किसी पर भी शक नहीं जताया। परिजनों ने कहा कि महंत की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि इलाके के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Also Read: Lucknow: आम आदमी पार्टी का पूर्व नेता 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.