Skin Care: धूप में जलकर काले हो रहे हैं हाथ, गर्दन और चेहरा, तो केवल करें ये 3 उपाय, तुरंत साफ़ होगी आपकी त्वचा

Skin Care: अकसर गर्मियों के मौसम में तेज चिलचिलाती धूप के कारण स्किन पर जिद्दी टैनिंग हो जाती है। स्किन का रंग क्वाला होना और रूखा होने लगता है, जिससे कई लोग हमेशा परेशान रहते हैं। लेकिन बाजार में इसके लिए कई प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं केवल घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप अपनी टैनिंग को समस्या को दूर कर सकते हैं। अगर आप कुछ दिन तक इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं तो धूप के कारण जली हुई स्किन को आप आसानी से साफ कर सकते हैं। यहां 3 ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो टैनिंग के कालापन साफ़ करने में सहायक हो सकते हैं।

धूप से काले पड़े हाथ, गर्दन और चेहरे को फिर से साफ़ और चमकदार बनाने के लिए ये हैं घरेलू नुस्खे:

1. नींबू और शहद का पैक

नींबू में एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने में मदद करता है। इस पैक से आप अपनी त्वचा को साफ और चमकदार बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक नींबू का रस निकालें। उसमें 1 चम्मच शहद मिला ले। अब इस पैक को अच्छे से टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाड़े गुनगुने या थान दे पानी से धोकर साफ़ कर लें। इस नुस्खे का नियमित तरीके से उपयोग करने पर त्वचा का रंग साफ और चमकदार हो जायेगा।

2. दही और बेसन का पेस्ट है बेहद असरदार

दही में लैक्टिक एसिड शामिल होता है जो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जबकि बेसन डेड स्किन को आपके स्किन से निकालने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक1 चम्मच दही लेना होगा। फिर उसमें 2 चम्मच बेसन मिलाएं। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्किन के टैन वाली जगह पर लगाए लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हल्के हाथों से मलते हुए ठंडे पानी से धो कर साफ़ कर ले। इसका उपयोग हफ्ते में 2-3 बार करने से टैनिंग की समस्या कम हो जाती है।

3. एलोवेरा जेल और आलू का रस लगाएं

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडा रखने में मदद करती है, जबकि आलू का रस त्वचा की रंगत को साफ़ करने में सहायक होता है। इसके सबसे पहले आप एक आलू का रस कद्दू कस की मदद से निकाल ले। फिर उसमें ताजे एलोवेरा जेल की कुछ मात्रा मिला ले। इस मिश्रण को टैनिंग वाली जगह पर अच्छे लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। असर आप अवश्य देख पाएंगे।

आपको बता दे, इन नुस्खों के नियमित उपयोग करने से आपकी त्वचा का प्राकृतिक रंग वापस आ सकता है और त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है। इन घरेलू नुस्खों को लगाते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि सभी सामग्री ताजगी और शुद्धता में हो। इन नुस्खों के योजना और नियमित र्रोप से इस्तेमाल करने पर आप टैनिंग की समस्या से चुकारा पा सकते हैं और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाये रख सकते हैं।

Also Read : Weight Loss Medicine Side Effects: तेजी से मोटापा कम के लिए खाते हैं दवा तो हो जाएं सावधान! वेट लॉस मेडिसिन आपके लिए है बेहद खतरनाक

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.