स्मृति ईरानी का राहुल गांधी से सवाल, पूछा- मौत का खेल क्यों है स्वीकार ?

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पूछा कि मौत का खेल राहुल गांधी को क्यों स्वीकार है?

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भोपाल में आयोजित वत्सल भारत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में लोग लोकतंत्र की हत्या होते हुए खुद देख रहे हैं। लोकतांत्रिक अधिकारियों के प्रयोग पर लोग मौत के घाट वहां उतारे जा रहे हैं। उसी टीएमसी के साथ गांधी परिवार गठबंधन कर रहा है। मेरा गांधी परिवार से यह विशेष प्रश्न है कि उनसे हाथ मिलना उन्हें मंजूर है जो पश्चिम बंगाल में कहर मचा रहे हैं। वहां मौत के घाट इसलिए लोगों को उतार रहे हैं कि वोट करना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने पूछा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मौत का ये खेला क्यों स्वीकार है?

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी भोपाल में वत्सल भारत के कार्यक्रम को संबोधित करने रविंद्र भवन में आई थीं। यहां मध्य भारत की संगोष्ठी थी। स्मृति ईरानी ने इस दौरान कहा कि 18 की ऊपर की बेटियों के साथ जब रेप की घटना घटती है। तब पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को अपनी जेब से उनका इंतजाम करना पड़ता है। अब हमने मंत्रालय में निर्णय लिया है कि 74 करोड़ रुपए देशभर की ऐसी बेटियों को समर्पित करेंगे। पीड़ितों को हर महीने चार हजार रुपए देंगे।

Also Read : अग्निपथ योजना पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का लगाया आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.