समाज कल्याण के विद्यालयों का होगा शैक्षणिक विकास

टीसीएस के साथ मिलकर देंगे लाजिकल और कम्युनिकेशनल थिंकिंग को बढ़ावा

Sandesh Wahak Digital Desk: समाज विभाग द्वारा संचालित 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों एवं एकलव्य विद्यालयों के शैक्षणिक विकास के लिए एमओयू के अनुसार टीसीएस द्वारा बेब्रस चैलेंज, गो-आईटी, एवं इग्नाइट माई फ्यूचर कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच लॉजिकल थिंकिंग एवं कम्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत टीसीएस द्वारा दिनांक 24 और 25 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम में विद्यालय के शिक्षकों को गणित व विज्ञान विषय के मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। जो विद्यालयों में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथमेटिक्स (स्टेम एजुकेशन) को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को को प्रेरित करेंगे।

लॉजिकल थिंकिंग के साथ ही गणित व विज्ञान विषय की समझ विकसित की जाएगी

प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा बच्चों में लॉजिकल थिंकिंग के साथ ही गणित व विज्ञान विषय की समझ विकसित की जाएगी। टीसीएस द्वारा अपने कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है, जिससे सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर अपना मूल्यांकन कर सके और इस प्रकार से प्रशिक्षित हो। जिससे भविष्य में सिविल इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

यही नहीं विभाग द्वारा प्रत्येक सर्वोदय एवं एकलव्य विद्यालय में टैब लैब एवं जेईई, नीट की नि:शुल्क कोचिंग के लिए अभ्युदय केंद्र भी विकसित किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य की तैयारी के लिए विद्यार्थी पूर्व से ही प्रशिक्षित हो सकें।

मंत्री असीम अरुण ने पत्र में लिखा- प्रमोशन छोड़िए...अधिकारियों के जेल जाने की नौबत है | Minister Aseem Arun wrote in the letter - leave the promotion ... the officers are in 

टीसीएस के साथ मिलकर इनोवेटिव तरीके से सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को लॉजिकल एवं कम्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा देकर भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा- असीम अरुण, राज्य मंत्री, समाज कल्याण

Also Read :- लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोला सुप्रीम कोर्ट, निचली अदालत में हर दिन सुनवाई संभव नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.