सपा कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव से की मुलाकात

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे। जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ये मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। यह मुलाकात विपक्ष की एकजुटता मानी जा रही है। इससे पहले आज ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की।

आपको बता दें कि कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अब पता नहीं, भाजपा इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे?

इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि सभी को सतर्क होना है, इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश ने कहा था कि हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।

Also Read :- केंद्र सरकार से BSNL को मिले 300 करोड़ रुपये, यूपी के 16,718 गांवों को होगा इसका फायदा

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ही यूपी का मिशन : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.