साउथ स्टार धनुष को SC से मिली राहत, धूम्रपान वाले पोस्टर के खिलाफ याचिका हुई रद्द
Entertainment News : धूम्रपान और गुटखा का प्रचार करने वाले सितारों पर पिछले कुछ महीनों से काफी पैनी नजर बनी हुई है, जहां बीते साल में बॉलीवुड के कई सितारों को इस मामले में समन भेजा गया था। वहीं इस लिस्ट में अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े सितारों के नाम शामिल थे। अब साउथ स्टार्स के नाम भी इस मामले में घिरते हुए नजर आ रहे हैं, इसी बीच साउथ सुपरस्टार धनुष के लिए राहत की खबर सामने आई है।
बता दें साल 2014 में रिलीज हुई धनुष की तमिल फिल्म वेलैइल्ला पट्टाथारी के पोस्टरों के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। अब इस मामले में बीते दिन 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बीच हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया।
मद्रास उच्च न्यायालय पहले ही अपनी सुनवाई में वेलैइल्ला पट्टाथारी के पोस्टरों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया था। दूसरी ओर पोस्टर की बात करें तो इसमें धनुष सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे थे, एक निजी शिकायत के जरिए एक्टर पर आरोप लगाया गया था कि वह अपनी फिल्मों में सिगरेट का इस्तेमाल करते हुए उसका प्रचार कर रहे हैं।
अपनी सुनवाई में पीठ ने कहा कि एड को देखने और समझने के बाद उनका विचार है कि सिगरेट और बाकी तंबाकू प्रोडक्ट एक्ट की धारा 5 की सब स्ट्रीम (1) 2003 इस मामले में लागू नहीं था, इसलिए इस याचिका को खारिज किया जाता है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सिगरेट और अन्य तंबाकू प्रोडक्ट एक्ट, 2003 के तहत ये अपराध था, इतना ही नहीं इस मामले में मद्रास उच्च न्यायालय का कहना है कि कोर्ट को भावनाओं और लोकप्रिय मान्यताओं से प्रभावित नहीं किया जा सकता।
Also Read : Box Office Collection : ‘गुंटूर कारम’ से आगे निकली हनुमान, लगातार गाड़ रही झंडे