SRH vs DC Match: डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का फॉर्म में होना दिल्ली को दिला सकता है जीत, जानिए इस मैच से जुड़ी जानकारी

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाना है, जहां हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मैच शाम 7:30 से शुरू होगा। बता दें कि डेविड वॉर्नर दिल्ली की टीम के टॉप स्कोरिंग प्लेयर हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 285 रन बनाये है, ऐसे में उनसे उम्मीद की जा सकती है वह बड़ी पारी खेलेंगे।

इसके साथ ही विकेटकीपर के तौर पर इस मैच में हेनरिक क्लासेन को लिया जा सकता है। ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 बॉल में 36 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इसके साथ ही अक्षर शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं, जहां उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 4 विकेट लेने के साथ 148 रन भी बनाये हैं।

दूसरी ओर डेविड वार्नर को इस मैच में कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह ओपनिंग करते हैं और बड़ी पारी खेलने का चांस ज्यादा रहते हैं। इसके साथ ही मयंक मारकंडे को उप कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं हैदराबाद की पिच पर विकेट लेने की उम्मीद ज्यादा है।

इसके साथ ही राजीव गांधी स्टेडियम में 67 आईपीएल (IPL) मैच खेले गए हैं, जिसमें से 29 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इसके साथ बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं, यहां उच्चतम स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम दर्ज है।

Also Read: RCB vs RR Match: रोमांचक मुकाबले में जीता आरसीबी, अश्विन का संघर्ष गया बेकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.