शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 65,240 पर हुआ बंद

Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है, जहाँ सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65,240 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी 144 अंक की गिरावट रही। वहीं यह 19,381 के स्तर पर बंद हुआ, इसके साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी देखने को मिली।

बता दें यह लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट देखने का मिली है। वहीं कल यानी बुधवार को भी सेंसेक्स 676 और निफ्टी 207 अंक टूटा था, इसके साथ ही मंगलवार को भी सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 66,459 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट रही थी, यह 19,733 के स्तर पर बंद हुआ था।

दूसरी ओर अडाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर लिया है। वहीं सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 56.74% हिस्सा खरीद को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है, जहां सांघी इंडस्ट्रीज के 26% इक्विटी के लिए ओपन ऑफर आएगा। यह ओपन ऑफर 114.22 रुपए प्रति शेयर पर लाया जाएगा

Also Read: अब सोलर प्रोजेक्‍ट्स को मिलेगा बूस्‍ट, Tata Power की सहयोगी कंपनी ने फाइनल की यह बड़ी डील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.