शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स उछला

Sandesh Wahak Digital Desk : शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई है, जहाँ बीएसई सेंसेक्स 338 अंक उछलकर खुला है। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 338.00 अंक की तेजी के साथ 65,682.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 97.05 अंकों की तेजी के साथ 19,452.95 अंक पर पहुंच गया है।

वहीं सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयरों में तेजी और सिर्फ एक विप्रो में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व के शेयरों में देखने को मिल रही है।

इसके साथ ही आईटी, फार्मा, एफएमसीजी समेत तमाम इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बता दें सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी खरीदारी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी रही।

Also Read: अब भारत में बनेगा आईफोन, टाटा करने जा रही यह बड़ी डील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.