हल्द्वानी में मदरसा तोड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ पथराव, हिंसा जारी

Sandesh Wahak Digital News : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मदरसा तोड़ने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया, वहीं मामला इतना बिगड़ा कि उपद्रवियों ने थाने के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके उन्होंने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेरकर पत्थर फेंके और अन्य वाहनों में भी आग लगा दी।

वहीं हालात को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए, जहां बवालियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ढहाने पहुंची थी, वहीं जेसीबी मशीन से इसे ध्वस्त कर दिया गया।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही, इसी बीच मलिक के बगीचे के आसपास रहने वाले तमाम अराजक तत्व ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर पथराव किया है, जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं।

दूसरी ओर हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, जहां पुलिस ने उपद्रवियो को किसी तरह खदेड़ा। वहीं हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

 Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates

Get real time updates directly on you device, subscribe now.