Storm Kathleen : UK में मची तबाही, 70 उड़ानों को किया गया रद्द, कई जगह बाढ़

Storm Kathleen : कैथलीन तूफान शनिवार को यूनाइटेड किंगडम के तट से टकराया है, जहां इस कारण तेज हवाओं के झोकों ने देश के बड़े हिस्से के प्रभावित किया। वहीं शनिवार की सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड में येलो अलर्ट जारी किया गया।

सके साथ ही इसे लेकर संभावना जताई गई कि इस दौरान 70 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चक्रवाती तूफान कैथलीन के कारण शनिवार की दोपहर से पहले ब्रिटेन के हवाईअड्डों पर प्रस्थान करने वाली और वहां पहुंचने वाली लगभग 70 उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया गया था। इस कारण कई उड़ानों को डायवर्ट भी किया गया।

इसके साथ ही बेलफास्ट सिटी हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली विमानों को भी रद्द कर दिया गया, वहीं कई ब्रिटिश एयरवेस और एयर फ्रांस की सेवाओं को भी फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। मौसम कार्यालय के मौसमी विज्ञानी ऐली ग्लेसियर ने द गार्जियन से बातचीत करते हुए कहा कि तूफान के कारण ही तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है क्योंकि तूफान का स्थान यूके के पश्चिम की ओर है। वहीं उन्होंने कहा कि यह महाद्वीप से गर्म तापमान ला रहा है, जिसका मतलब है कि यूके में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Also Read : हाई अलर्ट में अमेरिका, तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका, इजरायल और ईरान के बीच हो सकता है युद्ध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.