महिला संबंधी अपराध व जातिगत विवाद पर की जाए कड़ी कार्रवाई: यूपी डीजीपी

Sandesh Wahak Digital Desk: महिला संबंधी अपराध व जातिगत विवाद की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल करने के निर्देश डीजीपी विजय कुमार ने दिए हैं। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहार पर सुरक्षा प्रबंध और माफिया-अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर समीक्षा की।

डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत माफिया और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही अपराध से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जाए। अवैध धर्म परिवर्तन व महिला अपराध की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाईकी जाए। महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए उक्त अपराध की विवेचना के दौरान फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाते हुए तय समय में विवेचना का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जाए।

जनता का भरोसा जीतने के लिए सडक़ पर पुलिस की विजबिलिटी बनाए रखने और कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने के लिए रोजाना पैदल गश्त की जाए। डीजीपी ने कहा कि नेशनल व स्टेट हाइवे पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हाइवे पर पिकेट व गश्त बधाई जाए। यूपी 112 पीआरवी कर्मियों ब्रीफ करते हुए उनकी व्यवस्था की जाए। साथ ही टोल प्लाजा व बैरियर पर लगे सीसी कैमरे की बीच बीच में मॉनिटरिंग की जाए।

वहीं, आगामी त्यौहारों के चलते एडवांस प्लानिंग के साथ ही तकनीक का इस्तेमाल कर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की जाए। साथ ही किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। इसके साथ ही गंभीर अपराध की समीक्षा की जाए और जल्द से जल्द सही अनावरण कर अपराधियों पर कार्रवाई की जाए।

जातिगत विवाद संबंधित छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लिया जाए। कुमार ने कहा कि गोवध एक्ट के मुकदमों की समीक्षा कर उक्त आरोपितों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। जनता की शिकायतों को सुनकर उनकी तत्काल कार्रवाई की जाए। अभियान चलाकर इनामी अपराधियों की धरपकड़ की जाए। लंबित विवेचनाओं को तय वक्त में निस्तारित किया जाए। जिसके लिए एसपी से डीएसपी रैंक के अफसर नियमित रूप से अर्दली रूम कर विवेचनाओं को निस्तारित कराए।

समय समय पर मादक पदार्थ, शराब तस्करी, अवैध लाउडस्पीकर, अवैध बस, टैक्सी स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था/अपराध प्रशांत कुमार ने कहा कि आगामी त्यौहार व धार्मिक आयोजनों में व्यवस्था के लिए बीच बीच में जारी गाइड लाइंस का पालन करते हुए क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों और वेलेंटियर्स की मदद ली जाए।

साथ ही धर्मगुरुओ, आयोजकों, शांति समिति व सिविल डिफेंस के लोगों के साथ बैठक की जाए। अफवाहों के खंडन और सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए। आपत्तिजनक पोस्ट का संज्ञान लेकर कार्रवार्ई की जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, स्पेशल डीजी साइबर सेल सुभाष चंद्रा समेत मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read: सीएम ने 93 Rajdhani Express को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली का सफ़र होगा आसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.