Prayagraj Crime: बहन से की छेड़खानी तो भिड़ गया भाई, 10वीं के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के खीरी में चचेरी बहन से छेड़खानी के विरोध पर भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक 10वीं का छात्र है और उसका नाम सत्यम शर्मा (16) है. गैरसमुदाय के हमलावरों ने बीच सड़क पर घेरकर सत्यम पर पटरे से हमला किया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया. वहीं, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इलाके में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिसबल तैनात है.

Prayagraj Crime

क्या है पूरा मामला?

मृतक सत्यम शर्मा पुरादत्तु गांव का रहने वाला था. उसके पिता मनोकामना शर्मा का निधन हो चुका है. सत्यम परमानंद इंटर कॉलेज में पढ़ता था. उसकी चचेरी बहन भी इसी स्कूल की 10वीं की छात्रा है. बताया गया कि सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद भाई-बहन वापस घर जा रहे थे. इस दौरान दोनों तुर्कपुरवा मोहल्ले पहुंचे ही थे कि तभी उसी मोहल्ले के रहने वाले गैरसमुदाय के कुछ युवकों (उसी स्कूल के छात्र) ने छात्रा का हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया. शोर मचाने पर सत्यम उन मनचलों से भिड़ गया. इस पर उन्होंने उस पर हमला बोल दिया और घेरकर पटरे से पीट-पीट कर तब तक मारा जब तक कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ा. इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले. घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा.

अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत

किसी ने सूचना दी तो खीरी पुलिस वहां पहुंची और हालत गंभीर देख परिजनों के पहुंचने से पहले ही छात्र को लेकर एसआरएन के लिए रवाना हो गई. हालांकि, वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. उधर, मौके पर पहुंचे परिजनों को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह आक्रोशित हो उठे. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए. शव वापस लाने व आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया. इससे खीरी-कोहड़ार व खीरी-नारीबारी मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया.

Prayagraj Crime

 

एसीपी मौके पर

जानकारी मिलने पर आसपास के थानों की फ़ोर्स लेकर एसीपी कौंधियारा राजीव यादव भी आ गए. परिजनों को लाख समझाने के बावजूद कोई बात नहीं बनी. राजीव यादव ने बताया कि छात्रों का आपस में झगड़ा हुआ था. छेड़खानी के आरोप गलत हैं. परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी.

 

Also Read: Basti Crime: नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो करा दिया अबॉर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.