Sudan: युद्ध में हुई 413 लोगों की मृत्यु, अभी भी 4 हजार भारतीय फंसे

सूडान (Sudan) में चल रहा तख्तापलट अभी भी जारी है,बता दें कि सेना और पैरामिलट्री- रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच 10 दिन से लड़ाई जारी है। इसके बाबत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने जानकारी साझा करते हुये बताया है कि इस युद्ध में अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही 3,551 लोग घायल भी हुए हैं।

दूसरी ओर कई देश सूडान में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं, जहां अब तक अमेरिका, ब्रिटेन समेत 9 देशों ने अपने डिप्लोमैट्स को रेस्क्यू कर लिया है। बता दें कि सूडान में 4 हजार भारतीय रहते हैं, जो अभी भी वहां फंसे हुए हैं।

इसके साथ ही 22 अप्रैल की रात को सऊदी अरब ने सूडान में फंसे 158 लोगों को सुरक्षित निकाला था, जिसमें इनमें कई भारतीय भी शामिल थे। इसके बाद भारत ने जेद्दाह में दो C-130J मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा है, इसके साथ ही भारतीय नौसेना का एक जहाज सूडान के प्रमुख बंदरगाह पर भी पहुंच गया है।

विदेश मंत्रालय ने इसके बाबत जानकारी देते हुये कहा है कि सूडान (Sudan) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सभी संभव कोशिशें की जा रही हैं, जल्द ही सबको बाहर निकाला जायेगा।

Also Read:Pakistan की सरकारी कंपनियां एशिया में सबसे बदतर: रिपोर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.