‘मेरी कभी भी हत्या हो सकती है और इसके जिम्मेदार…’, जिलाध्यक्ष ने OP राजभर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है, जिसमें ओमप्रकाश राजभर पर गंभीर आरोप लगाए गए है. शहर कोतवाली में रामजीत राजभर ने शिकायत की है. इस बात की शिकायत जिलाध्यक्ष ने वीडियो साक्ष्य के साथ क्षेत्राधिकार नगर धनंजय मिश्रा को भेज कर लिखित में शिकायत देने की बात कही है.

जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने कहा कि ‘मेरी कभी भी हत्या हो सकती है और इसके जिम्मेदार ओमप्रकाश राजभर होंगे. हम लोगों ने मुहिम चलाकर उनके कारनामों को उजागर किया है, जिससे कि राजभर समाज जागरूक हो गया है और ओमप्रकाश के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही है. हमारे पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राजभर ने घोसी उपचुनाव में पर्चा दाखिल कर दिया है, जिससे ओमप्रकाश राजभर की राजनीति को धक्का लगेगा.’

रामजीत ने कहा कि ‘हम लोगों ने जब से पर्चा दाखिल करने के लिए 3 दिन पहले पर्चा खरीदा तभी ओमप्रकाश राजभर के पार्टी के कैलाश राजभर ने मुझे एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया और वहां पर धमकाने लगे.’ उन्होंने कहा कि ‘चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए, हम ओमप्रकाश राजभर के कारनामों का खुलासा करके रहेंगे.’

बता दें कि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी उपचुनाव में घोसी विधानसभा में लगातार प्रचार प्रसार कर रही है. लेकिन, राजभर समाज की ही दूसरी पार्टी ओमप्रकाश राजभर के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजर रही है. आरोप है कि ओपी राजभर स्वदेश स्वाभिमान पार्टी को प्रचार-प्रसार नहीं करने के लिए घोसी विधानसभा के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं से धमकी दिलवा रहे है. इसके बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और इसकी हर जगह चर्चा हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे घोसी विधानसभा में हड़कंप मचा हुआ है.

 

Also Read: ‘हमारा एक-एक कार्यकर्ता राहुल-प्रियंका के लिए जान लगा देगा’, अजय राय ने भरी हुंकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.