टमाटर वाले बयान पर सुनील शेट्टी ने मांगी माफी, बोले- मैं किसानों के खिलाफ नहीं हूं

Sandesh Wahak Digital Desk:  टमाटर की आसमान छू रही कीमत की चर्चा आम परिवार से लेकर बॉलीवुड सितारों की फैमिली तक हर जगह हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर तो जैसे टमाटर ही छाया हुआ है। ऐसे में एक्टर सुनील शेट्टी ने भी टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि टमाटर के बढ़ते दाम का असर उनकी रसोई पर भी पड़ा है, जिसकी वजह से उन्होंने टमाटर कम खाने शुरू कर दिए हैं।

दूसरी ओर अब सुनील शेट्टी का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, कुछ लोग उन्हें किसान विरोधी और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर अब सुनील शेट्टी ने इस मामले पर माफी मांगी है, सुनील शेट्टी ने किसानों से अनजाने में उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।

एक्टर का कहना है कि उनके शब्दों को गलत समझा गया, वह हमेशा से किसानों का समर्थन करते रहे हैं और उनके बारे में कुछ नेगेटिव सोच रखने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

Also Read: हॉलीवुड में डेब्यू को तैयार Alia Bhatt, इस फिल्म में आएंगी नजर, जारी हुआ पोस्टर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.