Swati Maliwal Case : सीएम अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मामले की होगी निष्पक्ष जांच

Swati Maliwal Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल और अपने पीए बिभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट पर पहली बार बयान दिया है। एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए।

इसके आगे उन्होंने बोलते हुए कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए वे इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। इतना जरुर कहना चाहता हूं कि पुलिस को दोनों पक्षों की शिकायतों को निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए। दूसरी ओर यह पूछे जाने पर कि क्या वह घटना के समय अपने आधिकारिक आवास पर मौजूद थे, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह वहां थे लेकिन मैं घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।

बता दें कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं। बिभव के खिलाफ स्वाति ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं बिभव ने भी स्वाति के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उन पर “हमला” किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read : Loksabha Election 2024 : पांच चरणों की वोटिंग ने BJP-NDA की सरकार पक्की कर दी- पीएम मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.