Loksabha Election 2024 : पांच चरणों की वोटिंग ने BJP-NDA की सरकार पक्की कर दी- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका की जनसभा में यह दावा किया कि पांच चरणों की वोटिंग ने देश में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की एक मजबूत सरकार पक्की कर दी है। वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली का मूड क्या है, यह देश देख रहा है। अब तक 400 से ज्यादा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, पांच चरणों में जिस तरह से वोटिंग हुई है उससे साफ है कि देश में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है।

दूसरी ओर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत के लोगों ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस मॉडल और भाजपा मॉडल का फर्क देखा है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को ना आगे की सोचने की फुर्सत है और ना ही क्षमता है। वहीं इन लोगों ने 60 साल तक भारत के सामर्थ्य के साथ अन्याय किया है। मैं कहूंगा कि इन लोगों ने आपराधिक कृत्य किया है। 140 करोड़ का इतना बड़ा देश, भारत को जो स्पीड चाहिए, जो स्केल चाहिए वो एकमात्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और कांग्रेस की सरकार से तुलना करते हुए कहा, ‘कांग्रेस हर दिन 12 किलोमीटर ही हाइवे बनवा पाती थी, जबकि मोदी सरकार हर रोज करीब 30 किलोमीटर हाइवे बनवा रही है। कांग्रेस 60 साल में ज्यादा से ज्यादा 70 एयरपोर्ट बनवा पाई थी, मोदी ने 10 साल में 70 नए एयरपोर्ट बनाकर जोड़ दिया।

कांग्रेस 60 साल में 380 मेडिकल कॉलेज बनवा पाई, जबकि मोदी ने सिर्फ 10 साल में सवा तीन सौ से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बनवा दिए।कांग्रेस के समय 7 एम्स थे, आज 22 से अधिक एम्स हैं। कांग्रेस के राज में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास नल कनेक्शन नहीं था, आज 75 प्रतिशत लोगों के घर में नल से जल आ रहा है।

Also Read : गृह मंत्रालय को मिला बम की धमकी का मेल, हाई अलर्ट पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.