नाटो में जल्द शामिल हो सकता है स्वीडन, इन्होंने दिया समर्थन

Sweden Join NATO : नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन यानी NATO को जल्द एक नया मेंबर स्वीडन के रूप में मिल सकता है। जहां अब तक तुर्किये की वजह से यह मुमकिन नहीं हो सका था लेकिन इस मामले में भी स्वीडन को कामयाबी मिलने लगी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को तुर्किये की संसद की एक समिति ने NATO में शामिल होने के स्वीडन के प्रपोजल को मंजूरी दे दी।

वहीं यह प्रस्ताव प्रेसिडेंट रिसेप तैयप एर्दोगन की सरकार की तरफ से रखा गया था। स्वीडन के लिए यह बड़ी कामयाबी तो है लेकिन उसका मकसद पूरा नहीं हुआ है। वहीं अब उसे तुर्किये की जनरल असेंबली से भी समर्थन की उम्मीद है, जिसके लिए एक प्रोटोकॉल है और यह प्रोसेस कब शुरू होगी, इसका ऐलान नहीं किया गया है। तुर्किये की सरकार करीब एक साल से स्वीडन की NATO मेंबरशिप की राह में अड़ंगे लगा रही थी।

बता दें स्वीडन को नाटो में शामिल किए जाने की मुहिम ने करीब 6 महीने पहले जोर पकड़ा था और इसमें अमेरिका की भूमिका अहम थी। NATO के सेक्रेटरी जनरल जेन स्टोल्टनबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की थी। वहीं उन्होंने कहा था तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन स्वीडन के NATO से जुड़ने का प्रस्ताव अपनी नेशनल असेंबली में पेश करने के लिए तैयार हो गए हैं।

Also Read : Congo Heavy Rain : भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही, अब तक 22 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.