T20 World Cup 2024: इस धमाकेदार पारी के बाद वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार बनकर उभरे ऋषभ पंत

T20 World Cup 2024: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. पंत ने आईपीएल 2024 में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी तारीफ कई क्रिकेटर्स कर चुके हैं.

T20 World Cup 2024

वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरोन का मानना है कि पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया है. अगर पंत के आईपीएल 2024 के परफॉर्मेंस को देखें, तो वे बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी अच्छे रहे हैं. टीम इंडिया पंत के साथ-साथ ईशान किशन और केएल राहुल पर भी नजर रख रही होगी.

T20 World Cup 2024

आपको बता दें कि ऋषभ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 88 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. ऋषभ का इस पारी में 204.65 स्ट्राइक रेट रहा. उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर और सीएसके के खिलाफ भी हाफ सेंचुरी जड़ी थी. अगर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो पंत तीसरे नंबर पर हैं. पंत ने 9 मैचों में 342 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा है.

पंत टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार

टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी टी20 विश्व कप 2024 के लिए ईशान किशन, केएल राहुल और पंत पर नजर रख रही होगी. अगर इन तीनों प्लेयर्स में से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह पंत हैं.

T20 World Cup 2024

उन्होंने विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखाया है. पंत ने इस सीजन में 10 कैच लिए हैं और 3 स्टम्प्स भी किए हैं. राहुल भी टक्कर में हैं. उन्होंने 8 मैचों में 302 रन बनाए. राहुल ने 9 कैच और 2 स्टम्प्स किए हैं. वहीं, ईशान किशन फिलहाल इस रेस में पीछे लग रहे हैं.

Also Read: UP Lok Sabha Election: नामांकन के लिए निकले अखिलेश यादव, कन्नौज सीट पर बदली सियासी फ़िज़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.