T20 World Cup: राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर से मिले रोहित शर्मा, क्या कट जाएगा पांड्या का पत्ता?

T20 World Cup: T-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ मुलाकात हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप टीम पर चर्चा हुई है. इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर भी बातें हुईं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. खासकर, हार्दिक पांड्या बतौर गेंदबाज नाकाम रहे हैं. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम से हार्दिक पांड्या का पत्ता कट सकता है.

T20 World Cup

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उपलब्ध नहीं हैं. इस वक्त मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की तलाश है. मोहम्मद सिराज का हालिया फॉर्म बेहद निराशाजनक रहा है.

…तो हार्दिक पांड्या को मिल सकता है मौका?

मोहम्मद शमी पहले से ही बाहर चल रहे हैं. लिहाजा, भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है. दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट को तेज गेंदबाज की तलाश है. लिहाजा, हार्दिक पांड्या को तवज्जों दी जा सकती है.

T20 World Cup

बताते चलें कि इस वक्त आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन अब तक इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

T20 World Cup

इस वक्त हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है.

Also Read: IPL Orange And Purple Cap: ऑरेंज कैप की दौड़ में ‘हिटमैन’ शामिल, टॉप पर कोहली, गेंदबाजी में सबसे आगे चहल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.