महिला जूनियर Asia Cup के लिए टीम का ऐलान, जापान में होगा टूर्नामेंट

भारत ने दो जून से जापान में शुरू होने वाले प्रतिष्ठित महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Asia Cup Hockey Tournamnet) के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत ने दो जून से जापान में शुरू होने वाले प्रतिष्ठित महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Asia Cup Hockey Tournamnet) के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारत को कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे और उज्बेकिस्तान के साथ पूल ए (Pool A) में रखा गया है, जबकि पूल बी (Pool B) में मेजबान जापान, चीन, कजाकिस्तान, हांगकांग और इंडोनेशिया शामिल हैं।

जूनियर एशिया का भारत के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि इसमें शीर्ष पर रहने वाली तीन टीम इस साल होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

प्रीति भारतीय टीम की कमान संभालेंगी जबकि दीपिका को उपकप्तान बनाया गया है। भारत की मुख्य कोच यानिक ने कहा जूनियर एशिया कप (Asia Cup) के लिए 18 खिलाडिय़ों का चयन करना आसान नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि हमने सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और यह इन युवा खिलाडिय़ों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है।

जूनियर Asia Cup के लिए भारतीय टीम

  • गोलकीपर: माधुरी किंडो, अदिति माहेश्वरी
  • डिफेंडर: महिमा टेटे, प्रीति (कप्तान), नीलम, रोपनी कुमारी, अंजली बरवा
  • मिडफील्डर: रुताजा दादासो पिसल, मंजू चोरसिया, ज्योति छत्री, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, सुजाता कुजूर, मनश्री नरेंद्र शेडगे
  • फॉरवर्ड : मुमताज खान , दीपिका (उपकप्तान), दीपिका सोरेंग, अन्नू, सुनलिता टोप्पो

Also Read: UGC NET के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.