WTC Final Venue: भारत में होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल? जय शाह की हुई ICC से बात

WTC Final Venue: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, WTC के बाबत BCCI के सचिव जय शाह की कॉन्फिडेंशियल बात हुई है. आपको बता दें कि WTC के पिछले दोनों फाइनल इंग्लैंड में हुए थे.

साल 2019-2021 सेशन का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में हुआ था. जबकि 2021-2023 सेशन का फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला गया था. वहीं, तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम को चुना गया है.

WTC Final Venue

हालांकि, अब एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि BCCI के सचिव जय शाह ने ICC अधिकारियों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के स्थान को बदलने के विषय पर बात की है.

भारत में होगा WTC का फाइनल?

WTC Final Venue

मीडिया से बात करते हुए जय शाह ने बताया है कि उन्होंने ICC अधिकारियों से बात की है. और वो स्थान को बदलने के विषय पर चर्चा करेंगे. शाह ने बताया कि उन्होंने WTC फाइनल किसी दूसरी जगह करवाने के विषय पर ICC अधिकारियों से बात की है. शाह अनुसार दुनिया में टेस्ट क्रिकेट के 3 ही मेन सेंटर हैं. जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत हैं. जय शाह ने बताया कि जब फाइनल मुकाबला होता है. उस समय ऑस्ट्रेलिया या भारत में भी मैच नहीं करवाया जा सकता. उस समय बेंगलुरु में बहुत बारिश हो रही होती है.

अब तक दोनों फाइनल खेला है भारत

WTC Final Venue

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस लो-स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास का पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना था. वहीं 2023 में दूसरे फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई. इस बार भारत को कंगारू टीम ने 209 रनों के बड़े अंतर से धराशाई किया था.

लगातार तीसरा फाइनल खेलने की राह पर टीम इंडिया

WTC Final Venue

साल 2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो भारतीय टीम फिलहाल टॉप पर है. भारत ने अभी तक 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की हैं और 68.52 के जीत प्रतिशत के साथ फिलहाल टॉप पर है. इस टेबल में दूसरे स्थान पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अभी तक 62.5 प्रतिशत मैच जीते हैं. अगर स्थिति यही रही तो लगातार दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जा सकता है. खैर, अब क्या होता है. ये तो भविष्य के सन्दर्भ में छिपा है.

Also Read: GT vs CSK: आर-पार की जंग में आमने-सामने गुजरात-चेन्नई, क्या कहते हैं आंकड़ें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.