Tera Kya Hoga Lovely Trailer: रंगभेद और दहेज पर व्यंग्यात्मक प्रहार कर रही ‘तेरा क्या होगा लवली’, देखें ट्रेलर

Tera Kya Hoga Lovely Trailer: बॉलीवुड एक्‍टर रणदीप हुड्डा और एक्‍ट्रेस इलियाना डीक्रूज स्टारर फिल्‍म ‘तेरा क्या होगा लवली’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सटीरिकल-रोमांटिक फिल्म में रणदीप और इलियाना पहली बार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से मूवी की कहानी रंगभेद और दहेज पर सटीरिकल टेक ले रही है। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्‍म का ट्रेलर (Tera Kya Hoga Lovely Trailer) 2 मिनट 41 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत लवली (इलियाना) के किरदार से होती है, जिसके रंग के चलते कई लड़के वाले उसे रिजेक्ट कर चुके हैं। इसी बीच लवली का रिश्ता पक्का हो जाता है और शादी के दौरान दहेज का सामान चोरी हो जाता है। तब एंट्री होती है इंस्पेक्टर सोमवीर सांगवान (रणदीप) की, जो इस केस की इन्वेस्टिगेशन करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में काफी फनी अंदाज में रंगभेद और दहेज प्रथा पर तंज कसा गया है।

वुमंस डे पर रिलीज होगी फिल्म | Tera Kya Hoga Lovely Film Release Date

फिल्‍म ‘तेरा क्या होगा लवली’ को बलविंदर सिंह जंजुआ ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणदीप और इलियाना के अलावा करण कुंद्रा और पवन मल्होत्रा जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। फिल्म 8 मार्च को वुमंस डे पर थियेटर्स में रिलीज होगी। यह मां बनने के बाद रिलीज होने वाली इलियाना की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा इलियाना जल्द ही प्रतीक गांधी और विद्या बालन स्टारर ‘दो और दो प्यार’ में भी नजर आएंगी। यह फिल्‍म 29 मार्च को रिलीज होनी है।

 

Also Read : Deepika Padukone Pregnancy: मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण, पोस्‍ट शेयर कर दी जानकारी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.