Pakistan : सांसदों ने ली पद की शपथ, PTI समर्थकों ने की नारेबाजी

Pakistan News : पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद आज संसद का पहला सत्र शुरू हो चुका है, जहां सत्र की शुरुआत होते से ही PTI समर्थकों ने इमरान खान के पोस्टर के साथ नारेबाजी की। वहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सिर्फ इमरान ही बचा सकते हैं। इसके बाद सभी सांसदों ने पद की शपथ ली।

इस दौरान PML-N पार्टी के सुप्रीमो नवाज शरीफ, PM पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ और PPP पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो मौजूद रहे। बता दें नेशनल असेंबली में 1 मार्च को सीक्रेट बैलट के जरिए सदन के स्पीकर का चुनाव होगा। जिसके नतीजे घोषित होने के बाद स्पीकर डिप्टी स्पीकर के चुनाव की घोषणा करेंगे।

वहीं इनके चुने जाने के बाद पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री चुनने का शेड्यूल जारी होगा। वहीं यह चुनाव आम तौर पर स्पीकर चुने जाने के 1-2 दिन बाद होता है। पाकिस्तान की संसद में PM का चुनाव 4 मार्च को होगा, जहां पाकिस्तान के आम चुनावों में धर्म के आधार पर भेदभाव के बिना कोई भी शख्स चुनाव लड़ सकता है। सिर्फ एक मुस्लिम सांसद ही पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बन सकता है।

Also Read : माली में भीषण सड़क दुर्घटना, 31 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.