आलिया में वो बात नहीं, सीता के रोल के लिए ‘कंगना इज बेस्ट’: Sunil Lahiri

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahiri) ने कंगना रनोट की तारीफ की है।

Sandesh Wahak Digital Desk: रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahiri) ने कंगना रनोट की तारीफ की है। सुनील ने कहा कि सीता का रोल करने के लिए कंगना एक परफेक्ट चॉइस हैं। वो सीता का रोल सबसे उम्दा कर सकती हैं। दरअसल कंगना, सीता जी पर बेस्ड फिल्म सीता-द इंकारनेशन में काम कर रही हैं। फिल्म में वे सीता जी का रोल निभाएंगी। सुनील ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कंगना सीता के रोल के साथ पूरी तरह न्याय करेंगी। वहीं आलिया भट्ट के सीता बनने के सवाल पर सुनील का नजरिया अलग है।

सुनील के मुताबिक, आलिया के चेहरे पर सीता जैसी मासूमियत नहीं है, इसलिए वे इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं। सुनील ने कहा- कंगना कुछ भी ऐसा नहीं करेंगी जो संस्कृति के खिलाफ हो। सुनील को कंगना रनोट की फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। सुनील ने कहा कि उन्हें आशा है कि कंगना कुछ भी ऐसा नहीं करेंगी जो संस्कृति के खिलाफ हो। कंगना सीता जी के किरदार को जरूर सम्मान देंगी। मैं और लोगों के बारे में तो बात नहीं कर सकता लेकिन ये मेरा अनुभव कहता है।

सुनील ने एक दूसरे इंटरव्यू में रणबीर-आलिया को राम और सीता का रोल दिए जाने पर भी बात की। उन्होंने कहा रणबीर भगवान राम का रोल कर सकते हैं लेकिन आलिया के बारे में कहना मुश्किल है। सीता का रोल करने के लिए चेहरे पर संवेदना दिखनी चाहिए जो शायद आलिया के फेस पर नहीं है।

Sunil Lahiri ने कहा- आलिया के फेस पर वो बात नहीं

सुनील ने आगे कहा- हो सकता है कि आज से पांच साल बाद आलिया इस रोल के लिए सूटेबल हो जाएं, लेकिन अभी उनके चेहरे पर एक मैच्योरिटी और सख्ती दिखती है। जबकि सीता के रोल के लिए चेहरे पर निर्मलता झलकनी चाहिए। हां रणबीर चाहें तो भगवान राम का किरदार कर सकते हैं। उनके चेहरे पर स्थिरता और थोड़ी बहुत चंचलता नजर आती है। इसलिए वे राम के किरदार के लिए बेस्ट चॉइस हैं।

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में होंगे रणबीर-आलिया

दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में सीता-राम के रोल के लिए रणबीर और आलिया को कास्ट किया गया है। बता दें, सीता-द इंकारनेशन का डायरेक्शन अलौकिक देसाई कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी बाहुबली के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है।

Also Read: सम्पादक की कलम से :  हांफती चिकित्सा सेवा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.