Titanic का मलबा देखने गए सभी 5 अरबपतियों की मौत, मृत्यु की हुई पुष्टि

Sandesh Wahak Digital Desk: 110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए लापता 5 पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं पनडुब्बी समेत पांच लोग रविवार से ही गायब हो गए थे। दूसरी ओर इनको तलाशने के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में सर्च अभियान चलाया गया था लेकिन अब इस पनडुब्बी में सवार पांचों लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है।

वहीं इस बात की पुष्टि पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशन गेट और यूएस कोस्ट गार्ड ने भी कर दी है, जानकारी के अनुसार 18 जून यानी रविवार को ओशनगेट कंपनी की पनडुब्बी में सवार होकर पांच लोग इस रोमांचक यात्रा पर निकले थे, वहीं यात्रा शुरु होने के 2 घंटों बाद ही इस पनडुब्बी का संपर्क सतह से टूट गया था।

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पांच लोगों समेत लापता पनडुब्बी को तलाशने के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, उस दौरान एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी थी कि पनडुब्बी में सिर्फ चार दिन का ही ऑक्सीजन है।

दूसरी ओर सर्च टीम को टाइटैनिक के पास ही इस पनडुब्बी का मलबा मिला, यूएस कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को बताया कि टाइटैनिक के सदियों पुराने मलबे को देखने के लिए पांच लोगों को ले जा रही पनडुब्बी में भयावह विस्फोट हो गया था, जिसके बाद उसका मलबा मिला है।

Also Read: लापता हुई पर्यटक पनडुब्बी का अभी तक कोई पता नहीं, खत्म हो रही ऑक्सीजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.