किसान आन्दोलन होगा तेज, विपक्षी दलों ने दिए संकेत; योगी सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें

उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में अपनी गौतमबुद्ध नगर जिले से तैयार करनी शुरू कर दी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में अपनी गौतमबुद्ध नगर जिले से तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत विभिन्न दलों के बड़े-बड़े नेता यहां चल रहे विभिन्न किसान संगठनों के धरना-प्रदर्शनों में शामिल होने लगे हैं। ऐसी चर्चा है कि कुछ ही दिनों में यूपी सरकार के विपक्षी नेता अखिलेश यादव भी किसानों के धरना-प्रदर्शन के समर्थन में नोएडा आ सकते हैं। किसानों को समर्थन देने सोमवार को पहुंचे सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने अखिलेश यादव के आगमन के संकेत दिए हैं।

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर वहां 50 दिन से चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी सोमवार को जेवर के सबौता कट पहुंचे तथा किसानों के समर्थन में रैली की।

दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन और किसानों की भूमिका राजनीति में काफी महत्व रखती है। इससे पहले भी कई बार किसानों ने राजनीति की दशा और दिशा तय की है। गौतमबुद्ध नगर जिले मे आने वाले दिनों में किसानों का आंदोलन और तेज होगा।

पिछले 50 दिन से धरने पर बैठे हैं किसान

आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 50 दिन से किसान अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, जबकि पिछले 29 दिन से यमुना प्राधिकरण के सलारपुर क्षेत्र में किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भारतीय किसान परिषद ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अब 16 जून से नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं तालेबंदी का ऐलान कर दिया है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की वादाखिलाफी के विरोध में 16 जून से घरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष नोएडा के 81 गांवों के किसानों ने 122 दिन नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था और उस दौरान जो समझौता किसानों तथा नोएडा प्राधिकरण के बीच जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ था, उस पर अब तक अमल नहीं हो सका है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

Also Read: त्वरित और संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.