यहाँ के पत्थरों से बन रही रामलला की मूर्ति, शुरू हुआ कार्य

Sandesh Wahak Digital Desk : श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाले रामलला की मूर्ति का निर्माण पूजन अर्चन के बाद आज अयोध्या में शुरू हो गया है। बता दें रामलला की 3 मूर्तियां जहाँ बनाई जा रही हैं, उसमें से दो कर्नाटक के मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं, वहीं यह पत्थर भी कर्नाटक से आए हैं।

इसके साथ ही एक मूर्ति राजस्थान के पत्थरों से वहीं के मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं, इसके बाबत जानकारी देते हुये ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि दिसंबर तक मंदिर का प्रथम तल और उसकी साज-सज्जा पूरी तरह हो जाएगी, क्योंकि मकर संक्रांति यानि 15 जनवरी 2024 आने में केवल 15 दिन शेष रहेंगे।

वहीं 14 जनवरी के बाद जब सूर्य उत्तरायण में होंगे उसी के बाद मकर संक्रांति से प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन अर्चन शुरू होगा और उसी समय राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। इसके साथ ही प्रथम तल का निर्माण होने के बाद मंदिर के द्वितीय और तृतीय तल का निर्माण कार्य निरंतर चलता रहेगा।

Also Read: अनुराग ठाकुर ने की पहलवानों से धैर्य बनाए रखने की अपील, बृजभूषण सिंह पर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.