निकाय चुनाव के परिणाम सपा के इन दिग्गजों का तय करेंगे भविष्य

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना दमखम झोंक दिया है, ऐसे में निकाय चुनाव के परिणामों की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा समाजवादी पार्टी को ही है। दूसरी ओर निकाय चुनाव के परिणाम से समाजवादी पार्टी के दिग्गजों का भविष्य भी तय होगा, क्योंकि पार्टी ने इस चुनाव के लिए कई बड़े नेताओं को अलग-अलग जिलों में मोर्चे पर लगाया था।

वहीं वाराणसी नगर निगम के महापौर और पार्षद चुनाव के लिए पूर्व मंत्री व विधायक ओम प्रकाश सिंह को चुनाव प्रभारी नामित किया गया है. इसी तरह नगर पालिका परिषद इटावा के लिए संचालन समिति का गठन किया गया था, जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा अंशुल यादव, पूर्व चेयरमैन पीसीएफ अंकुर यादव, पूर्व प्रत्याशी इटावा सर्वेश शाक्य, इदरीश अंसारी को शामिल किया गया है।

इसके साथ ही सपा के पूर्व मंत्री व विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज कुमार पाण्डेय को रायबरेली के साथ-साथ वाराणसी का जिम्मा दिया गया था, राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को लखनऊ में पार्टी प्रत्याशी वंदना मिश्रा के चुनाव प्रचार संचालन का जिम्मा दिया गया था, इसी तरह से पार्टी ने कई स्थानों पर मेयर व नगर पालिका चुनाव के लिए कई दिग्गजों को कमान सौंपी है।

Also Read: राजनीतिक मनोदशा का संकेत देंगे निकाय चुनाव के नतीजे, तय होगी 2024 की रणनीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.