प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ही यूपी का मिशन : सीएम योगी

सीएम बोले- आपने ढोलक बजाकर कला को ऊंचाई दी, हमने माफिया का ढोलक बजाकर रसातल में पहुंचाया

Sandesh Wahak Digital Desk: अमरोहा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ही यूपी का मिशन है। उन्होंने कहा कि अमरोहा में बहुत जल्द ही दो-दो एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाला जिला बनने जा रहा है।

तिगरी मेले को सरकार ने दिया राज्य मेले का दर्जा, अब महोत्सव से बन गई है पहचान

उन्होंने कहा कि यहां का तिगरी मेले को हमने राज्य मेले का दर्जा दिया है। अब अमरोहा गुंडे, बदमाश, अपराधी और उपद्रवों की नहीं, महोत्सव की भूमि बन चुकी है। आपने ढोलक बजाकर अपनी प्राचीन कला को ऊंचाई दी है तो हमने भी ढोलक बजाकर माफिया को रसातल में पहुंचाने का काम किया है। ऐसा तब संभव हो सका है, जब डबल इंजन की ताकत के साथ विकास और कानून व्यवस्था के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि अब समय आ गया है, जब नगर निकाय के ट्रिपल इंजन को भी जोड़कर इस यात्रा को बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ाया जाए। यूपी में आज नो कर्फ्यू, नो दंगा, सब चंगा वाली स्थिति है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जोया रोड स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

कभी उपद्रव और दंगों के लिए जाना जाता था अमरोहा

भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अमरोहा मां गंगा के पावन तट पर स्थित प्रदेश के अत्यंत उर्वरा जनपदों में से है। ये अपनी विशिष्ट कलाकृति के लिए विख्यात है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां गंगा के पावन तट पर लगने वाला तिगरी मेला, डबल इंजन सरकार की में राज्य मेले का दर्जा प्राप्त कर चुका है। कभी ये जनपद उपद्रव और दंगों के लिए जाना जाता था। आज इसकी पहचान उत्सवों के लिए बन चुकी है। शासन की योजनाओं का लाभ सभी को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है।

अमरोहा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाला है

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार मैंने यहां के चीनी मिलों के विस्तारीकरण के लिए कहा था। अब तो उसके लिए पैसा भी आवंटित हो चुका है। हमने आपकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का वादा किया था, आज गंगा एक्सप्रेसवे अमरोहा से होकर गुजरने जा रहा है। यहां से मेरठ, दिल्ली, लखनऊ व प्रयागराज की दूरी को ये एक्सप्रेसवे कम करने वाला होगा। इसके अलावा एक नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शामली तक भी अमरोहा से ही होकर गुजरने वाला है। ये जनपद नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाला है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार,  जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, जिला प्रभारी डॉ विकास अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष,  सभी विधायकगण के अलावा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, निकाय चुनाव प्रभारी विमला सोलंकी, नगर पालिका प्रत्याशी शशि जैन के अलावा नगर निकायों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशीगण मौजूद रहे।

Also Read :- 1365 लोगों की हजयात्रा पर लग सकता है ग्रहण, जानिए क्या है बड़ी वजह ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.