एक ही World Cup में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं ये 5 बल्लेबाज, टॉप पर हैं ‘भगवान’

ICC World Cup Stats: क्रिकेट जगत में अभी तक मात्र 5 ऐसे धुआंधार बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में ही 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. यहां देखिये अन्य बल्लेबाजों की लिस्ट…

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

साल 2003 के वर्ल्ड कप में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे. उन्होंने 11 मुकाबलों में 61.18 की औसत से रन जड़े थे. वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं.

2. मैथ्यू हेडन

Matthew Hayden
Matthew Hayden

साल 2007 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 11 मुकाबलों की 10 पारियों में 659 रन बनाए थे. इस दौरान हेडन का बल्लेबाजी औसत 73.22 रहा था. वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं.

3. रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

साल 2019 के वर्ल्ड कप में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 9 मैचों की 9 पारियों में कुल 648 रन ठोंके. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 81 का रहा. वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं.

4. डेविड वॉर्नर

David Warner
David Warner

साल 2019 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 10 मैचों की 10 पारियों में 647 रन जड़े थे. यहां वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 71.88 रहा था. वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं.

5. शाकिब अल-हसन

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 86.57 की बल्लेबाजी औसत से 606 रन जड़े थे. वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पांचवें नंबर पर हैं.

 

Also Read: डेंगू की चपेट में आया यह भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पायेगा मैच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.