‘मुसलमानों को मिटाने की कोशिश की जा रही है’, इस मामले पर सपा सांसद ने BJP सरकार पर बोला हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीते दिनों संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर बर्क ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि बीजेपी सरकार मुसलमान के खिलाफ बहुत जुल्म कर रही है. लेकिन, मुसलमान इसे डरने वाला नहीं है. हर मौके पर मुसलमान के साथ जुल्म ज्यादती की गई और उन्हें मिटाने की कोशिश की गई. बेगुनाह मुसलमान लड़कों को पकड़ लिया जाता है और उनसे नारे लगवाए जाते हैं और उनके साथ मॉब लिंचिंग की जाती है. इस देश में जितना जुल्म मुसलमान के साथ हुआ है इतना आज तक किसी के साथ नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मिटाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, इससे वह मिटने वाला नहीं है. मुसलमान इतना डरपोक नहीं है कि वह इन से डर जायेगा. वह आज भी पहाड़ की तरह इनके सामने डट कर खड़ा है.

सपा सांसद ने कहा कि संसद के अंदर जिस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया तो स्पीकर ने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की. ऐसे सांसद पर कार्रवाई होनी चाहिए. सड़क और संसद में हुए अपराध के लिए कानून की मनोदशा बदल जायेगी क्या? कानून तो सब के लिए बराबर होना चाहिए. कानून संसद में सांसद द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान पर भी लागू होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह स्पीकर की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे सांसद पर कार्रवाई करें. लेकिन, वह तो अगर उनकी पार्टी के खिलाफ कोई बात होती है तो उसे मामूली बात पर भी संसद से बाहर निकाल कर कार्रवाई कर देते हैं. मगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई. अगर किसी सांसद ने हिंदू या मुस्लिम का अपमान किया है तो उस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए.

 

Also Read: ‘बहन जी को इंडिया गठबंधन में आना चाहिए’, कांग्रेस जॉइन करने से पहले बोले इमरान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.