आज से लागू हुए ये बड़े बदलाव, जानिए इनके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk : 1 मई यानी आज से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें तेजी से बदल गई हैं, इसके साथ ही आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। इसके साथ ही इस माह से स्पैम कॉल से भी छुटकारा मिल जायेगा। वहीं अन्य बदलावों की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किया है, इसके अलावा टाटा की कारें अब महंगी मिलेंगी।

वहीं अब देश की तीनों प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगा लिए हैं, जहां कंपनियों का दावा है कि AI की मदद से स्पैम मैसेज और कॉल्स नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जाएंगे। इसके साथ ही PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक ने ATM से ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है।

इसके अनुसार ATM से पैसे निकालते वक्त अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो आपको 10 रुपए चार्ज देना होगा। इसके साथ ही सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो। यानी अब निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं। KYC के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं। डिटेल्स के साथ KYC के लिए एक फॉर्म भरना होता है।

Also Read: हुंडई कारों की बिक्री में हुआ इजाफा, जानें क्या कहते हैं आकंड़े

Get real time updates directly on you device, subscribe now.